उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में बस और कंटेनर की टक्कर, 12 यात्री घायल- हाईवे पर जाम - bump in bus and container in amroha

अमरोहा गजरौला नेशनल हाईवे पर बस और कंटेनर में टक्कर हो गई. बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

accident in amroha
कंटेनर और बस में टक्कर

By

Published : Nov 14, 2020, 4:22 PM IST

अमरोहाःगजरौला नेशनल हाईवे पर बस और कंटेनर में टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और नेशनल हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया.


पंजाब से बिहार जा रही थी बस
पंजाब से बिहार जा रही बस में 110 यात्री बैठे हुए थे. यात्रियों से भरी बस गजरौला नेशनल हाईवे ख्यालीपुर ढाल के पास एक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था.

क्रेन की मदद से वाहनों को किया गया साइड

बस और कंटेनर की टक्कर के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से साइड में खड़ा करवाया गया, जिसके बाद हाईवे पर जाम को खुलवाया जा सका और फंसे वाहनों को निकाला गया. फिलहाल दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को थाने ले जाया गया.

दोनों वाहन के चालक मौके से फरार

हादसे के बाद बस और कंटेनर के ड्राइवर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहन के चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details