अमरोहाःगजरौला नेशनल हाईवे पर बस और कंटेनर में टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और नेशनल हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया.
पंजाब से बिहार जा रही थी बस
पंजाब से बिहार जा रही बस में 110 यात्री बैठे हुए थे. यात्रियों से भरी बस गजरौला नेशनल हाईवे ख्यालीपुर ढाल के पास एक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था.
क्रेन की मदद से वाहनों को किया गया साइड