अमरोहा:डिंडोली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
धान खरीदने हरियाणा जा रहे थे कार सवारःजानकारी के मुताबिक बरेली के थाना भोजपुर निवासी अब्दुल (40), जीयाउर रहमान (46) धान की खरीदारी करने कार से सोमवार देर रात हरियाणा जा रहे थे. कार में कलीम, प्रवेज और जालिम भी सवार थे. जैसे ही इनकी कार नेशनल हाईवे 9 डिंडोली थाना क्षेत्र के नजदीक पहुंची तो तभी नारंगपुर पुल पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकरा गई. जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार में सवार अब्दुल और जियाउर रहमान की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार में सवार कलीम, प्रवेज और जालिम गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही थाना डिडौली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है.
बाद हाईवे पर लगा जामःहादसा इतना भयंकर था कि कई घंटों तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही. हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई. फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा कर दिया है.
हाईवे पर हादसाः तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, दो लोगों की मौत और 3 घायल - अमरोहा में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कार डिवाइडर से टकरा गई (Car collides with divider in Amroha), जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग बरेली से हरियाणा जा रहे थे.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 14, 2023, 3:34 PM IST