उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे पर दिल्ली से बहराइच जा रही डग्गामार बस पलटी, 12 यात्री घायल - undefined

अमरोहा में बुधवार को दिल्ली से बहराइच जा रही डग्गामार बस सड़क किनारे पलट गई. हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए.

अमरोहा
अमरोहा

By

Published : May 4, 2023, 7:56 AM IST

Updated : May 4, 2023, 8:07 AM IST

अमरोहा:गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बुधवार को दिल्ली से बहराइच जा रही डग्गामार बस स्टेरिंग फेल होने से सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.

दरअसल, बस में सवार यात्री अनिल कुमार ने बताया कि यह बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. गजरौला थाना क्षेत्र में जब यह पहुंची तो बस की स्टेरिंग फेल हो गई, जिसकी वजह से बस पलट गई. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. इनमें से पांच की हालत गंभीर है. इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंत गई और राहत कार्य शुरू किया. यूपी में सरकार की सख्ती के बाबजूद डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी का नतीजा है कि आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार और उप जिलाधिकारी विजय राज मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रैफिक को रोकने के बाद घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद बस को क्रेन की सहायता से सीधा करवाया. कई घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, बच्चे व महिलाओं सहित 22 घायल, एक की मौत

Last Updated : May 4, 2023, 8:07 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details