अमरोहा: जनपद के गजरौला में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार से हर एक वर्ग परेशान हैं.
गौरतलब है कि, शनिवार को उद्योगनगरी गजरौला में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से हर एक वर्ग का व्यक्ति परेशान हैं. आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. अग्नीपथ योजना को लेकर युवाओं का भविष्य सरकार ने खराब क्या है. अग्निवीर योजना से युवाओं के भविष्य पर जो संकट फिरा है वह खुद को ठगा सा महसूस करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश का किसान परेशान हैं. उनके गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है.
रालोद अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा, अग्निवीर योजना से युवाओं का भविष्य हुआ खराब - भाजपा में अंदरूनी कलह
उद्योगनगरी गजरौला में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार से हर एक वर्ग परेशान हैं.
इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी ने कहा, ड्रग माफियाओं के खिलाफ यूपी में निर्णायक जंग
भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रालोद के वोट बैंक पर नहीं पड़ेगा फर्क
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भूपेंद्र चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस पर रालोद के वोट बैंक पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के युद्ध को लेकर भी उन्होंने ट्वीट किया था कि संगठन सरकार से बड़ा है. इससे साफ है कि भाजपा में अंदरूनी कलह चल रही है और इसका परिणाम भाजपा सरकार को 2024 में मिल जाएगा, जिसमें साफ जाहिर होता है कि 2024 में भाजपा सरकार का नाम और निशान नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़ेंःभाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, कार्यकर्ताओं के साथ निभाऊंगा जिम्मेदारी