अमरोहा: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में खेल सुविधाओं को विकसित करने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि का इस्तेमाल अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाओं को विकसित करने पर किया जा सकेगा. जयंत चौधरी ने मोहम्मद शमी के खेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में धारदार गेंदबाजी से मोहम्मद शमी ने दुनिया का ध्यान खींचा है. रिकॉर्ड बनाकर मोहम्मद शमी ने सहसपुर अलीनगर को अचानक सुर्खियों में ला दिया. देशभर के युवा मोहम्मद शमी को आदर्श मानने लगे हैं.
खेल सुविधाओं का प्रस्ताव भेजाःविश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में घातक गेंदबाजी से मोहम्मद शमी के गृह जिले अमरोहा में भी युवा काफी उत्साहित होंगे. इसलिए सांसद निधि के इस्तेमाल का प्रस्ताव खेल सुविधाओं के लिए दिया है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि से सहसपुर अलीनगर में बहुउद्देशीय स्टेडियम, खेल का मैदान, एथलेटिक ट्रैक या ओपन जिम का निर्माण किया जा सकता है. अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को जयंत चौधरी ने पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जिलाधिकारी से सकारात्मक कदम उठाने के लिए कहा है.