उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा पहुंचे जयंत चौधरी, किसान महापंचायत को किया संबोधित - amroha latest news

यूपी के अमरोहा जिले में रविवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. महापंचायत को संबोधित करने के लिए रालोद नेता जयंत चौधरी महापंचायत में पहुंचे हैं.

रालोद की महापंचायत
रालोद की महापंचायत

By

Published : Feb 7, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 3:46 PM IST

अमरोहा:जनपद के नोगावा सादात थाना क्षेत्र के मुंडा मुखारी गांव में रविवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. महापंचायत को संबोधित करने के लिए रालोद नेता जयंत चौधरी महापंचायत में पहुंचे हैं. यहां पर वह किसानों को संबोधित कर रहे हैं. महापंचायत स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

किसान महापंचायत में रालोद नेता जयंत चौधरी के साथ-साथ कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी भी शामिल हुए हैं. सपा एमएलसी परवेज अली भी महापंचायत में शामिल हुए हैं. मुरादाबाद मंडल के सभी जगहों से हजारों किसान महापंचयात स्थल पर मौजूद हैं.

यह महापंचायत कृषि कानून पर लोगों के विरोध और एमएसपी की मांग को लेकर की जा रही है, लेकिन जिस तरीके से राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी ने इसकी कमान संभाली है, उससे लगता है कि आगामी पंचायत चुनाव और 2022 में मतदाताओं को साधने की कोशिश भी की जा रही है.

Last Updated : Feb 7, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details