उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश के कारण मैदान में भरा पानी, अमरोहा की किसान महापंचायत रद्द - अमरोहा समाचाार

यूपी के अमरोहा में आज रविवार को होने वाली किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) तेज बारिश होने के कारण रद्द हो गई है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait) इस जनसभा को संबोधित करने वाले थे.

अमरोहा की किसान महापंचायत रद्द.
अमरोहा की किसान महापंचायत रद्द.

By

Published : Oct 17, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 2:04 PM IST

अमरोहा: जिले के गांव जोई में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को तेज बारिश और तेज हवा के चलते रद्द कर दिया गया है. भाकियू युवा जिला अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा गुरमीत सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगली तारीख जल्द तय होगी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait) इस जनसभा को संबोधित करने वाले थे.

अमरोहा की किसान महापंचायत रद्द.
बता दें कि अमरोहा में भाकियू पदाधिकारी किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से जुटे थे. संगठन के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव बैठक की गई थी. किसानों से जनसंपर्क किया गया था. रविवार को अमरोहा-जोया मार्ग स्थित गांव जोई के मैदान पर किसान महापंचायत आयोजित होनी थी. इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करने आ रहे थे. दोपहर 12 बजे राकेश टिकैत महापंचायत स्थल पर पहुंचते. इसके बाद राकेश टिकैत के अलावा कई अन्य किसान नेताओं के भी महापंचायत में पहुंचने वाले थे. महापंचायत के लिए पंडाल और मंच तैयार हो गया था, लेकिन बारिश ने इस सब पर पानी फेर दिया.

सुबह से ही भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता महापंचायत स्थल पर सभी तैयारियों को पूरा कराने के लिए डेरा डाले हुए थे. भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह ने बताया महापंचायत में जनपद के किसान और भाकियू कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आह्वान किया गया था. अन्य जनपदों से भी कुछ भाकियू नेताओं के पहुंचने की उम्मीद थी. महापंचायत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं.

महापंचायत स्थल पर पेयजल, चिकित्सा और भोजन आदि की उचित व्यवस्था की गई थी. भाकियू की किसान महापंचायत के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. फिलहाल यह किसान महापंचायत अब रद्द हो गई है.

पढ़ें-अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Oct 17, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details