अमरोहा:जनपद की नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है, जहां एक ओर बीजेपी की तरफ से स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान मैदान में हैं तो वहीं सपा ने जावेद आब्दी को टिकट दिया है.
3 नवंबर को होने वाले नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा, राष्ट्रीय लोकदल और महान दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इनका सीधा मुकाबला बीजेपी पार्टी से होने वाला है. इस दौरान ईटीवी भारत नौगावां विधानसभा पहुंचकर वोटरों के मिजाज को जानने की कोशिश की.