उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा अस्थायी जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत - अमरोहा ताजा समाचार

यूपी के अमरोहा में चोरी के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कि उसकी मौत का कारण क्या था.

मृतक के परिजन.
मृतक के परिजन.

By

Published : Apr 7, 2021, 6:00 PM IST

अमरोहा: जनपद से डिडौली कोतवाली क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में बनी अस्थाई जेल में बंद चोरी के आरोपी हुकम सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और हुकुम सिंह को शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कि उसकी मौत का कारण क्या था.

जानकारी देती पुलिस अधीक्षक.

जानें पूरा मामला
बीती 28 मार्च को धनोरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी हुकुम सिंह को अदालत के माध्यम से अस्थाई जेल भेजा था. जहां से बीमारी का बहाना बनाकर वह 1 अप्रैल को अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती हो गया था. जहां से वह बीते एक अप्रैल की रात को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस मामले में लापरवाही के आरोप में एसपी सुनीति ने कैदी की निगरानी में तैनात दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया था और अमरोहा देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने फरार कैदी पर इनाम घोषित कर उसको पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई थी. लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपी हुकम सिंह को 5 अप्रैल को गिरफ्तार करके न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया था. गिरफ्तारी के बाद 2 दिन ही बीते थे कि बुधावर को आरोपी हुकम सिंह की बुढ़नपुर स्थित अस्थाई जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details