अमरोहा:उद्योग नगरी गजरौला (Industry city Gajraula) के तिगरी में पोलिग बूथ से पीठासीन अधिकारी करीब 20 मिनट तक गायब रहे. 20 मिनट के बाद हाथ में चाय का गिलास लेकर बाहर से आते दिखाई दिए. अधिकारी के गायब होने पर पोलिग बूथ पर हंगामे की स्थिति बन गई. बूथ पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पीठासीन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई.
तिगरी गंगा धाम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिगरी (pre secondary school tigri) में मतदान हो रहा है. इस दौरान पीठासीन अधिकारी इकराम नकवी अचानक वहां से गायब हो गए. जिससे मतदान करने पहुंचे लोगों को दिक्कत होने लगी. जैसे ही इसकी सूचना वहां मौजूद स्टाफ व पुलिसकर्मियों को लगी, तो अन्य अधिकारियों ने ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन 20 मिनट तक इकराम नकवी का कुछ नहीं पता चला. 20 मिनट बाद पीठासीन अधिकारी हाथ में चाय का गिलास लेकर पोलिग बूथ पर पहुंचे. तो वहां मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate) ने अधिकारी इकराम नकवी को जमकर फटकार लगाई.