अमरोहा :जनपद में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसव से दौरान एक महिला की मौत हो गई. मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव का है, जहां मंगलवार को प्रसूता की मौत हो गई है. महिला की मौत के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल के गेट पर ताला लगा दिया. महिला कि मौत से गुस्साए परिजनों अस्पताल के सामने शव रखकर उझारी-ढवारसी मार्ग को लगभग 3 घंटे तक जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार, आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ढवारसी निवासी नरगिस अपनी पत्नी बसीम को इलाज के लिए पास के ही एक नर्सिंगहोंम में लेकर गया था. नर्सिंगहोम में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला बसीम की मृत्यु हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया, कि नरगिस की पत्नी बसीम को प्रसव पीड़ा हुई थी, तो उसे इलाज के लिए कस्बे के ही नर्सिंगहोंम में लेकर आए थे. अस्पताल में प्रसूता ने एक लड़के को जन्म दिया.