उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: नौगावां विधानसभा क्षेत्र के गांव में लगे मतदान बहिष्कार के बैनर - मतदान बहिष्कार के लगे बैनर

अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र के गांव सब्दलपुर सुमाली के ग्रामीणों ने गांव में मतदान बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले विकास लाइए उसके बाद ही वोट देंगे. हालांकि अधिकारियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीण मान गए और मतदान करने का फैसला लिया है.

गांव में लगे मतदान बहिष्कार के बैनर
गांव में लगे मतदान बहिष्कार के बैनर

By

Published : Oct 25, 2020, 3:17 PM IST

अमरोहा: जनपद के नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र के गांव सब्दलपुर सुमाली के ग्रामीणों ने गांव में मतदान बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं. गांव में विकास कार्य न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है और मतदान का बहिष्कार करते हुए मतदान न करने का फैसला लिया है.

गांव में लगे मतदान बहिष्कार के बैनर

बता दें कि नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र में आने वाला गांव सब्दलपुर में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. गांव में न तो सड़क है न बिजली और न यहां पर शुद्ध पानी की व्यवस्था है. जिसकी वजह से गांव वालों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस बार मतदान बहिष्कार का एलान कर दिया है और उपचुनाव में मतदान न देने का फैसला किया है. ग्रामीणों ने गांव के बाहर मतदान बहिष्कार का एक बैनर टांग दिया जिसके बाद अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद बैनर हटा दिया गया.

अधिकारियों ने गांव वालों से बात की और किसी तरह गांव वालों को मनाने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों ने साफ कह दिया कि पहले गांव में विकास लाइए उसके बाद हम से वोट ले जाइए. मगर प्रशासनिक आला अधिकारियों के मेहनत के बाद किसी तरह गांव वालों को मना लिया गया और इस पूरे मामले में अब गांव वाले मतदान को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details