उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही ने पहले महिला कांस्टेबल को गोली मारी, फिर खुद को - मुजफ्फरनगर की महिला कांस्टेबल की हत्या

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रविवार को एक सिपाही ने अपनी ही सहकर्मी महिला कांस्टेबल को गोली मार दी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. महिला कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला एकतरफा प्रेम का बताया जा रहा है.

महिला कांस्टेबल को गोली मारी
महिला कांस्टेबल को गोली मारी

By

Published : Feb 1, 2021, 12:24 PM IST

अमरोहाःजिले में गजरौला थाने में तैनात महिला सिपाही मेघा को अमरोहा के ही आदमपुर थाने में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने तमंचे से गोली मार दी. इसके बाद मनोज ने खुद को भी गोली मार ली. थाना परिसर में ही दो पुलिसकर्मियों के गोली लगने के बाद हड़कंप मच गया. थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मेघा और मनोज को जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मुरादाबाद के साईं अस्पताल रेफर कर दिया. यहां देर रात मेघा की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है. अमरोहा के क्षेत्र अधिकारी विजय राणा ने बताया कि अभी तक यह नहीं पता है कि मनोज ने मेघा के किस वजह से गोली मारी. यह जांच का विषय है. हालांकि पुलिस सूत्र एकतरफा प्यार में गोली चलने की आशंका जता रहे हैं.

महिला कांस्टेबल को गोली मारी

एंटी रोमियो टीम से जुड़ी थीं मेघा
अमरोहा के गजरौला थाने में तैनात 27 साल की मेघा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली थीं. मेघा की तैनाती अमरोहा जनपद के गजरौला कोतवाली में थी. यहां मेघा नारी शक्ति अभियान से जुड़ी एंटी रोमियो टीम के साथ थीं. मेघा एंटी रोमियो टीम के साथ अमरोहा के अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाती थीं. उन्हें यह यक़ीन दिलाती थीं कि वो बेबाक होकर कहीं भी आए या जाएं, पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है. कहीं आते-जाते रास्ते में किसी भी मनचले के द्वारा छेड़छाड़ की जाए तो वह कैसे पुलिस की मदद ले सकती हैं, लेकिन दूसरी लड़कियों को आत्मरक्षा का पाठ पढ़ाने वाली मेघा खुद ही अपने ही विभाग में कार्यरत मनोज के गुस्से का शिकार हो गईं.

एकतरफा प्रेम की आशंका
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी मनोज, मेघा से एकतरफा प्यार करता था. मेघा उसे लिफ्ट नहीं देती थी. इसी बात से नाराज होकर रविवार को मनोज, देसी तमंचा लेकर गजरौला थाने पहुंचा. मेघा को बात करने के बहाने बुलाकर मनोज ने मेघा को गोली मार दी. मेघा की मौत की खबर मिलते ही मेघा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details