अमरोहाःसमाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए शहरों की तर्ज पर 100 नंबर का संचालन किया गया था. समाजवादी सरकार में यह दावा किया गया था कि इससे अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण लगेगा. लेकिन यह अब अमरोहा में दम तोड़ता नजर आ रहा है. इस पोजेक्ट के तहत सैद नगली थाने को क्राइम कंट्रोल के लिए 112 के लिए 2 गाड़ियां मिली हैं. जो इस सरकार में दम तोड़ता नजर आ रहा है.
पुलिस का धक्कामार वाहन, ऐसे कैसे लगेगा अपराधों पर लगाम
अमरोहा में अपराध पर लगाम लगाने के मकसद से शुरू 112 का वाहन अक्सर खराब रहता है. आए दिन पुलिसकर्मी इन वाहनों में धक्का लगाते नजर आ जाते हैं. जबकि पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
आए दिन खराब रहती हैं गाड़ियां
सैदनगली पुलिस को मिली दोनों गाड़ियां अक्सर खराब रहती हैं. आए दिन पुलिसकर्मियों इन वाहनों को धक्का लगाते नजर आ जाते हैं. ठंड के चलते ये वाहन स्टाट ही नहीं हो रहे. जिससे पुलिसकर्मियों को धक्का लगाना पड़ रहा है. पिछले 2 दिन से एक गाड़ी खराब पड़ी है. जिसे धक्के देकर चलाने की कोशिश की जा रही है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इसे लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं इन वाहनों में तैनात पुलिसकर्मी वाहन खराब होने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं.