अमरोहा:जनपद के थाना गजरौला पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब आबकारी इंस्पेक्टर आर पी गुप्ता और नायब तहसीलदार धनोरा दीपक की देखरेख में 850 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. अधिकारियों के मुताबिक नष्ट की गई अवैध शराब की कीमत लाखों में है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अमरोहा में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत भारी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को आबकारी स्पेक्टर आर पी गुप्ता और नायब तहसीलदार धनोरा दीपक ने एक आरोपी के पास से 850 लीटर अवैध शराब को बरामद करते हुए जेसीबी की मदद से नष्ट किया, जिसकी कीमत लाखों में है.