अमरोहा: उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से प्रदेश भर में आयोजित रक्तदान शिविरों में गुरुवार को जनपद में एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. इसमें पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया और फिर पहले खुद रक्तदान किया, उसके बाद और पुलिसकर्मियों को भी रक्तदान करने की सलाह दी.
अमरोहा: एसपी सहित पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान - अमरोहा पुलिस
यूपी के अमरोहा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने रक्तदान करके अपनी बड़ी भूमिका निभाई है. साथ ही एसपी ने लोगों को रक्तदान करने की सलाह भी दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के आह्वान पर प्रदेश भर में गुरुवार को सभी जनपदों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. इसी कड़ी में जनपद अमरोहा की सदर कोतवाली में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें अमरोहा के पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस शिविर में पुलिसकर्मी सकारात्मक संदेश देते हुए नजर आए.
एसपी विपिन ताडा भी कोतवाली पहुंच गए. अग्रिम पंक्ति में आकर रक्तदान करके और लोगों को भी रक्तदान करने सलाह दी है. एसपी टाडा का कहना था कि रक्तदान करके आत्मिक संतुष्टि तो मिलती ही है, साथ ही ऐसे मरीजों की भी सहायता होती है, जो जिंदगी और मौत से लड़ रहे होते हैं.