उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: पोस्टर चस्पा कर उपद्रवियों की तलाश में जुटी पुलिस, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम - नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अमरोहा में प्रदर्शनट

यूपी के अमरोहा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस जगह-जगह उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा कर रही है, ताकि उनका पता लगाया जा सके.

etv bharat
अमरोहा पुलिस

By

Published : Dec 24, 2019, 9:53 PM IST

अमरोहा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमरोहा में दो दिन तक हुए बवाल के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है. सीसीटीवी रिकार्डिंग से मिली तस्वीरों को शहर में चस्पा कर उपद्रवियों की शिनाख्त की जा रही है. उपद्रवियों की जानकारी देने वाले लोगों को एक हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है. पुलिसकर्मी उपद्रवियों के पोस्टर शहर के मुख्य मार्गों पर चस्पा कर रहें हैं. अमरोहा जनपद में 55 नामजद समेत 1500 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

उपद्रवियों का पता बताने वाले को 1 हजार रुपये का मिलेगा इनाम.
  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुरू हुआ बवाल अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है.
  • विरोध प्रदर्शनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में हिंसक प्रदर्शन हुए.
  • इसमें करोड़ों की सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है.
  • अमरोहा जनपद में दो दिन तक बवाल होता रहा और उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों में आगजनी करने के साथ जमकर पथराव किया था.
  • मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अब आरोपियों को तलाश कर रही है.
  • सीसीटीवी कैमरों और पुलिसकर्मियों द्वारा की गई वीडियोग्राफी की मदद ली जा रहीं है.

ये भी पढ़ें: अमरोहा: CAA का विरोध करने वाले उपद्रवी सीसीटीवी में कैद

अमरोहा जनपद में पुलिस ने सैकड़ों उपद्रवियों के पोस्टर शहर में चस्पा किये हैं, जिनमें उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस की मदद करने की अपील की गई है. हर रोज जांच के बाद जो चेहरे सामने आ रहें है उनकी तस्वीरें पोस्टर बनाकर शहर में चस्पा की जा रही है. पुलिस पहचान बताने वालों का नाम गोपनीय रखने और एक हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा कर रही है. अमरोहा शहर में लगे इन पोस्टरों से पुलिस भी जल्द आरोपियों की जानकारी मिलने का दावा कर रही है.

अमरोहा में हुए बवाल के बाद सैकड़ों उपद्रवी भूमिगत हो चुके हैं. ऐसे में उनकी शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए पुलिस को अब स्थानीय लोगों की मदद की दरकार है. देखना होगा कि पुलिस इन पोस्टरों के जरिये कितने उपद्रवियों को सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details