अमरोहा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमरोहा में दो दिन तक हुए बवाल के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है. सीसीटीवी रिकार्डिंग से मिली तस्वीरों को शहर में चस्पा कर उपद्रवियों की शिनाख्त की जा रही है. उपद्रवियों की जानकारी देने वाले लोगों को एक हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है. पुलिसकर्मी उपद्रवियों के पोस्टर शहर के मुख्य मार्गों पर चस्पा कर रहें हैं. अमरोहा जनपद में 55 नामजद समेत 1500 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुरू हुआ बवाल अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है.
- विरोध प्रदर्शनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में हिंसक प्रदर्शन हुए.
- इसमें करोड़ों की सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है.
- अमरोहा जनपद में दो दिन तक बवाल होता रहा और उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों में आगजनी करने के साथ जमकर पथराव किया था.
- मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अब आरोपियों को तलाश कर रही है.
- सीसीटीवी कैमरों और पुलिसकर्मियों द्वारा की गई वीडियोग्राफी की मदद ली जा रहीं है.
ये भी पढ़ें: अमरोहा: CAA का विरोध करने वाले उपद्रवी सीसीटीवी में कैद