उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा : अखिलेश यादव की जनसभा में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एक मीडिया कर्मी घायल

जिले में गुरुवार को गठबधंन प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में आए अखिलेश यादव की जनसभा में पुलिस कर्मचारियों ने कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया. वहीं इस घटना में एक मीडिया कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में पुलिस ने किया लाठी चार्ज

By

Published : Apr 11, 2019, 11:56 PM IST

अमरोहा : लोकसभा के दूसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले प्रत्याशी के लिए प्रचार-प्रसार करने आए अखिलेश यादव की जनसभा में पुलिस कर्मचारियों ने कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में एक मीडियाकर्मी का सिर फट गया. जिसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं.

अमरोहा लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है. जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेता जनसभा कर अपने अपने प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं. गुरुवार को जनपद में नौगावां सादात के गांव बादशाहपुर के एक इंटर कालेज में गठबधंन प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करने के बाद जब वह हेलीकॉप्टर में सवार होने के लिए वापस जाने लगे तो इस दौरान जनसभा में आए समर्थक उनसे हाथ मिलाने की अपील करने लगे.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में पुलिस ने किया लाठी चार्ज.

बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए किया गया लाठी चार्ज

अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों के पास जाकर हाथ मिलाया. उसके बाद हेलीपैड के चारों तरफ जो बेरिकेडिंग की थी, जनता उसके ऊपर चढ़ गई. समर्थक बेरिकेडिंग कूदकर हेलीकॉप्टर के पास जाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी. लिहाजा, पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होते ही भीड़ अपने आपको बचाने के लिए भागने लगी, जिसमे कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. लाठीचार्ज में एक मीडियाकर्मी के सिर पर डंडा लगने से खून बहने लगा.

अखिलेश ने बीजेपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

जनसभा में हुए लाठीचार्ज पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह बहुत दुखी हैं. हमारे किसी भी कार्यक्रम में 10-15 पुलिस वाले लगा दिए जाते हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पूरी पुलिस फोर्स तैनात कर दी जाती है, सुरक्षा की जरूरत सभी की है. अगर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होता तो आज हमारे मीडियाकर्मी का सिर नहीं फूटता.

प्रशासन ने किया बचाव
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से वापस जाने वाले थे. वहां लगी बल्ली पर काफी लोग चढ़ गए थे. उनको उतारने के लिए हल्का सा बल प्रयोग किया गया था. उन्होंने कहा कि अगर किसी के सिर पर चोट लगी है और मामला संज्ञान में आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details