अमरोहा:विधि-विधान के साथ पंडित बनकर हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने एक जोड़े की शादी कराई पूजा-पाठ कराया. नवविवाहित जोड़े के फेरे करवाकर उन्हें सुखी भविष्य का आशीर्वाद भी दिया. खाकी के इस अलग चेहरे को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी हैरान नजर आए.
पंडित बने इंस्पेक्टर ने कराई एक जोड़े की शादी जानें इंस्पेक्टर ने क्यों कराई शादी-
- हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने एक जोड़े की शादी कराई.
- 222 जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आवेदन किया था.
- पंडित कम पड़ जाने की वजह से इंस्पेक्टर ने पंडित बनकर शादी कराई.
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पंड़ित बनकर कराई शादी.
- पंडित बनने के बाद हसनपुर इंस्पेक्टर को दक्षिणा भी दी गयी.
लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं. अक्सर अपने काम के चलते चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की खाकी का एक अलग चेहरा अमरोहा जिले में सामने आया है. हसनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. विवाह कार्यक्रम में हिन्दू जोड़ों की संख्या ज्यादा होने के चलते पंडित कम पड़ गए, जिसके बाद हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने पंडित बन एक जोड़े की शादी कराई.
हसनपुर इंस्पेक्टर ने बताया वह शादी के सभी विधि-विधानों को जानते हैं. लिहाजा उन्हें शादी कराते समय कोई दिक्कत नहीं हुई. एक जोड़े का विवाह मेरे द्वारा कराया गया है. मैंने उस जोड़े को शुभ आशीष भी दिया है.
-आरपी सिंह, कोतवाल हसनपुर