अमरोहाः जनपद के थाना गजरौला पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही फैक्ट्री संचालित करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने कुछ अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
बता दें कि अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक बिपिन टांडा के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसी के अंतर्गत विगत रात्रि में गजरौला थाना पुलिस ने सूचना पर भीखनपुर शुमाली में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने फैक्ट्री संचालित कर रहे दो अभियुक्त शिवराज पुत्र गंगासरण निवासी ग्राम मोहरका पट्टी थाना गजरौला और दूसरा नेमपाल सिंह पुत्र उदल सिंह निवासी ग्राम बेगमपुर सरकी थाना सैंदनगली जनपद अमरोहा को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया है.