उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही फैक्ट्री संचालित करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीें पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुछ अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं.

By

Published : Sep 5, 2020, 6:32 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अमरोहाः जनपद के थाना गजरौला पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही फैक्ट्री संचालित करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने कुछ अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

बता दें कि अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक बिपिन टांडा के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसी के अंतर्गत विगत रात्रि में गजरौला थाना पुलिस ने सूचना पर भीखनपुर शुमाली में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने फैक्ट्री संचालित कर रहे दो अभियुक्त शिवराज पुत्र गंगासरण निवासी ग्राम मोहरका पट्टी थाना गजरौला और दूसरा नेमपाल सिंह पुत्र उदल सिंह निवासी ग्राम बेगमपुर सरकी थाना सैंदनगली जनपद अमरोहा को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गजरौला में विधिक कार्रवाई की गई. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. जो रात के समय अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे थे. आर्थिक लाभ लेने के लिए परिचित लोगों के माध्यम से जनपद में तथा अन्य जनपदों में सप्लाई करते थे.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त नेमपाल सिंह दो बार अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के जुर्म में भी जेल जा चुका है. वहीं दूसरा अभियुक्त शिवराज थाना गजरौला का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. उसके ऊपर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details