उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा पुलिस ने एटीएम टप्पेबाज पकड़े, 38 एटीएम कार्ड मिले - amroha news

अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 38 एटीएम कार्ड, 7500 रुपये नकद, वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली गाड़ी और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं.

एटीएम टप्पेबाज गिरफ्तार
एटीएम टप्पेबाज गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 8:02 PM IST

अमरोहा:रजबपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 38 एटीएम कार्ड, 7500 रुपये नकद, घटना मे प्रयुक्त गाड़ी और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं.

ऐसे पकड़ में आए टप्पेबाज

जनपद पुलिस अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए अभियान चला रही है. अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक सुनीति के नेतृत्व में थाना रजबपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 38 एटीएम कार्ड, 7500 रुपये नकद, घटना मे प्रयुक्त गाड़ी और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि रजबपुर पुलिस ने सूचना पर रजबपुर प्रथमा बैंक पर वारदात करने आए एटीएम टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है.

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
इकबाल पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चिट्टा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर, शाहरुख पुत्र जमील निवासी ग्राम चिट्टा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर, मुस्तफा पुत्र फैज मोहम्मद निवासी ग्राम चिट्टा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के ठग हैं. ये कम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगे एटीएम बूथ में जाकर ठगी करते हैं.

ऐसे करते थे ठगी
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों के पैसे निकालने के नाम पर उनका एटीएम पिन देख लेते थे. बाद में खाता बन्द करने का नाम पर उनके एटीएम कार्ड को मशीन मे लगाने को कहकर खाते से पैसा निकाल लेते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details