अमरोहा: नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 चोरी के वाहनों के साथ चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी.
अमरोहा में चोरी के वाहनों के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार
अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 चोरी के वाहनों के साथ चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. ये शातिर काफी समय से फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
बता दें कि शहर कोतवाल रविंदर सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शहर कोतवाली क्षेत्र के जटीवन इलाके के जंगल से चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी की नौ मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह लोग शातिर चोर हैं. यह वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद इन वाहनों को नंबर दो के कागजात बनाकर भेज दिया करते थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन पर कार्रवाई की गई है.