अमरोहा: थाना हसनपुर क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या अवैध संबंधों की चलते की गई थी. अभी एक अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
अमरोहा में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार - अमरोहा में महिला की हत्या
यूपी के अमरोहा में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में तीन नामजद समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
मामला अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र का है. यहां बीती 26 अगस्त को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सक्रियता से कार्रवाई शुरू की. इसी क्रम में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन नामजद समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
एसपी विपिन टांडा ने बताया कि महिला के उसके पति के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. इसको लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. यही नहीं महिला के उसके चचेरे बहनोई से अवैध संबंध थे. इसके चलते ही उसका ननद के साथ झगड़ा भी हुआ था. यही वजह है कि ससुरालवालों ने महिला की हत्या का प्लान बनाया. ससुरालवालों ने दो युवकों से महिला की हत्या करवाई है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.