उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश गिरफ्तार, युवती के साथ की थी मारपीट - इनामी बदमाश मुशीर गिरफ्तार

अमरोहा पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश मुशीर को गिरफ्तार किया है. बदमाश का दूसरा साथी फरार हो गया. 15 जुलाई को प्रीत बिहार कालोनी में आरोपियो ने एक युवती के साथ मारीपट और अपहरण की कोशिश की थी.

पुलिस मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़

By

Published : Jul 16, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 11:01 PM IST

अमरोहा : जिले के देहात इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश मुशीर को गिरफ्तार किया है. बदमाश का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल मे फरार हो गया. 15 जुलाई को प्रीत बिहार कालोनी में आरोपियो ने एक युवती के साथ मारपीट और अपहरण की कोशिश की थी. इस दौरान बदमाशों ने युवती को चाकू से घायल कर दिया था. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और बाइक बरामद की गई है. मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. घायल बदमाश पर 10 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.

मामले की जानकारी देती पुलिस

पूरा मामला अमरोहा जनपद के अमरोहा देहात इलाके का है. 15 जुलाई को प्रीत बिहार कालोनी के पीछे जंगलो में एक युवती के साथ लूट के इरादे से तीन बदमाशों ने मारपीट कर अपहरण की कोशिश की. जब युवती ने विरोध किया तो उसे चाकुओं से बार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगो ने जब देखा और बदमाशों को पकड़ने को दौड़े तो बदमाश भाग गए. युवती बेहोश हालत में पड़ी थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगो की मदद लेकर बदमाशो की पहचान की.

अमरोहा एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी. इसके बाद बदमाशों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. इनामी बदमाशो की पकड़ने के लिए जिले भर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान बदमाश मुशीर थाना देहात इलाके में बाइक से आता दिखा, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद बदमाश पुलिस को चकमा देकर रायपुर के जंगलो में छिप गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जवाबी फायरिंग में बदमाश मुशीर घायल हो गया. इस मुठभेड़ में सिपाही लोकेश भी घायल हो गए. वहीं बदमाश का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश ओर सिपाही को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. फरार हुए बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details