उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने अमरोहा के छात्र से की मन की बात - अमरोहा के उस्मान से पीएम मोदी ने बात

पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के एक छात्र से बात की. उन्होंने छात्र को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं.

etv bharat
छात्र उस्मान.

By

Published : Jul 26, 2020, 9:52 PM IST

अमरोहा: पीएम मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान जिले के एक छात्र से चार मिनट तक बात की. इस दौरान पीएम ने उससे भविष्य की योजना समेत कई बिंदुओं पर बात की और छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बता दें कि रविवार को पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने जिले के मंडी धनोरा कस्बा के मोहल्ला कटरा स्टेशन रोड निवासी जाकिर सैफी के बेटे उस्मान सैफी से बात की. जाकिर सैफी नगर में कबाड़ की दुकान चलाते हैं. उनके परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं. आर्थिक स्थित सही नहीं होने के बाद भी वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला रहे हैं. जाकिर ने स्नातक पास करने के बाद अपनी दो बेटियों की शादी भी कर चुके हैं. बेटे ने इसी वर्ष बी.काॅम में दाखिला लिया है.

जानकारी देता उस्मान.

नगर के हीरा इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं में 97.8 फीसदी अंक हासिल कर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है. छात्र की सबसे छोटी बहन कक्षा 8वीं की छात्रा है. रविवार को छात्र को केंद्रीय विश्वविद्यालय मुरादाबाद बुलाया गया था. वहां पर मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम ने उस्मान से बात की और उसे 12 वीं में अच्छे अंक लाने के लिए बधाई दी.

छात्र की इस बात पर हंसने लगे प्रधानमंत्री मोदी

जब पीएम मोदी ने उस्मान से उसके भाई के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह बहुत शरारती है. इस पर पीएम मोदी हंसने लगे और पूछा कि सबसे प्रिय विषय कौन है, तो छात्र ने बताया कि गणित. इस पर पीएम ने बताया कि वैदिक में मैट्रिक आजकल ऑनलाइन है. उससे नई जानकारी मिल सकती है. उसने पीएम को बताया कि उसे लिखने का शौक है और भविष्य में आईआईटी करने के बाद आईएएस बनने की इच्छा है.

इस पर पीएम मोदी ने कहा कि पढ़ाई के साथ लिखना बहुत अच्छा है. इससे विचारों में नई ऊर्जा आती है और आगे बढ़ने की क्षमता भी. अंत में पीएम ने छात्र के परिजनों को प्रणाम किया और उसे आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं छात्र ने बताया कि पीएम मोदी से बात करने के बाद खुद पर भरोसा नहीं हो रहा है कि देश के पीएम से बात हुई है. उसने बताया कि पीएम से बात करने के बाद काफी गर्व महसूस हो रहा है. वहीं छात्र के परिजनों में भी खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details