उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यक्ति ने लगाई नहर में छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी - व्यापार में घाटा होने पर व्यक्ति लगाई नहर में छलांग

अमरोहा जिले में व्यापार में घाटा होने पर एक युक्ति ने नहर में छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अभी युवक का पता नहीं चला है.

नहर में सर्च ऑपरेशन जारी.
नहर में सर्च ऑपरेशन जारी.

By

Published : Dec 31, 2020, 4:43 PM IST

अमरोहा: जिले में गुरुवार को एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी व्यक्ति का कोई पता नहीं चला है. घटना जिले के धरोना थाना क्षेत्र का है.

थाना क्षेत्र के गाजी खेड़ा गांव से नहर होकर गुजरी है और नहर पर पुल का निर्माण कराया गया है. जानकारी के अनुसार सत्येंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने अपना मोबाइल सहित कुछ सामान पुल पर रखकर नहर में छलांग लगा ही. स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम नहर में उसकी तलाश के लिए सर्च आपरेशन चला रही हैं, लेकिन व्यक्ति का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. बताया जाता है कि वह आयुर्वेदिक दवाइयों का कोरोबार करता था, जिसमें उसे घाटा लग गया और इस कारण पिछले कई दिनों से परेशान था. वहीं थाना प्रभारी धनोरा अमर सिंह ने बताया कि व्यक्ति की तलाश के लिए नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details