अमरोहा:शनिवार को कोतवाली क्षेत्र में सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ. पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. वहीं अधिकारी लगातार संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
- जिले में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ था.
- शुक्रवार को हुए बवाल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे है.
- फुटेज में कई युवक पुलिस पर पथराव करते नजर आ रहें है.
- सीसीटीवी कैमरे में कैद चेहरों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
- पुलिस अब तक बारह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.