यूपी में आज सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं अमरोहा जिले के सब्दलपुर गांव में मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार किया है. एक भी मतदाता ने अभी तक वोटिंग नहीं की है. ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई है, जिसकी वजह से मतदान का बहिष्कार किया गया है.
टूंडला, अमरोहा के कई गांवों में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जबतक सड़क नहीं बन जाती तबतक वोटिंग नहीं की जाएगी.
कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों की वजह से लोगों में गुस्सा है. लोगों बीजेपी की नीतियों के खिलाफ वोटिंग कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. टूंडला विधानसभा के पांच गांवों में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. इनमें रूंधऊ,मुस्तकिल,कोटला,कछपुरा, घरकुआं में लोगों ने वोटिंग नहीं की है. लोगों का कहना है कि इन गांवों में विकास कार्य नहीं हुआ है.
अमरोहा को नोगांव विधानसभा उपचुनाव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है.