अमरोहा: जिले के डिडौली थाना क्षेत्र का ये मामला है. जहां युवक को पुलिस की वर्दी पहनकर दबंगई करना काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, आरोपी युवक अपने भाई की वर्दी पहनकर अपने दोस्त के साथ घर से बाहर निकला और रास्ते में खुद को सिपाही बताकर लोगों को धमकाने और वसूली करने में जुट गया. पहले तो लोग उसे पुलिसकर्मी समझ कर चुप रहे, लेकिन बाद में पहचान उजागर होने पर दोनों युवकों की लोगों ने जमकर पिटाई की दी.
दरअसल, डिडौली थाना क्षेत्र के कैलशा रोड के एक मौहल्ले में कल देर शाम दो युवक पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को धमकाने लगे. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से ये फर्जी पुलिसकर्मी पैसे वसूलने लगे. कटाई गांव में पहुंचे दोनों युवकों ने विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी और कई ग्रामीणों को घायल भी कर दिया.
फर्जी पुलिस सिपाही को पीटते लोग इस दौरान गांव में रहने वाले पुलिसकर्मी ओंकार सिंह की नजर युवकों पर पड़ी तो वह हैरान रह गए. फर्जी पुलिसकर्मी बने एक युवक ने वर्दी के साथ पैर में चप्पल पहनी हुई थी. सिपाही ओंकार सिंह ने युवकों से पूछताछ की, तो दोनों युवक ओंकार सिंह से भिड़ गए और उनकी पिटाई कर दिए.
गांव के सिपाही की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने दोनों फर्जी युवकों को पकड़कर बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि दोनों युवकों का नाम नमित और आकाश पाल है. जो अमरोहा जनपद के ही रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, एक आरोपी आकाश का भाई पुलिस सिपाही है और वो अपने भाई की ही वर्दी पहनकर दोनों युवक वसूली में जुटे थे. एसपी अमरोहा के मुताबिक दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
इसे भी पढे़ं-अमरोहा: विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने की पलायन की तैयारी, मकान पर लिखा बिकाऊ
लॉकडाउन के उल्लंघन के नाम पर लोगों से वसूली कर रहें आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है साथ ही ऐसे शरारती तत्वों पर नजर रखने की भी आवश्यकता है.
विपिन तांडा,एसपी