उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में शांतिपूर्ण ढंग से जारी है मतदान, 11 बजे तक हुई 23.96 फीसदी वोटिंग - अमरोहा न्यूज

जिले के लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 11 बजे तक 23.96 फीसदी मतदान हो चुका है. क्षेत्र में अब तक किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं आई है. मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों और महिलाओं की भी लंबी कतारें नजर आ रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में भी शहरी क्षेत्रों के जैसा ही उत्साह देखने को मिल रहा है.

मतादाताओं में है भारी जोश

By

Published : Apr 18, 2019, 12:31 PM IST

अमरोहा : जनपद में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. सुबह 11 बजे तक अमरोहा लोकसभा सीट पर 23.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान को लेकर किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं है. वहीं हसनपुर विधान सभा से भाजपा विधायक महेंद्र खड़कवंशी ने मुस्लिम महिलाओं पर बुर्का पहन कर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है.

मतादाताओं में है भारी जोश
देहात क्षेत्रों में भी दिख रहा है शहरी मतदाताओं की तरह उत्साह
  • सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है और पोलिंग बूथों पर लम्बी लाइनें लगी हुई हैं.
  • अमरोहा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में भी मतदाता सुबह से मतदान के लिए घरों से निकल रहे हैं.
  • जनपद के ज्यादातर पोलिंग बूथों पर 9 बजे बाद भी लम्बी लाइनें लगी हैं.
  • महिलाओं के साथ बुजुर्ग भी लाइनों में खड़े हैं.
  • अमरोहा विधानसभा में 24 प्रतिशत, नौगांवा में 25 प्रतिशत, धनौरा में 20 प्रतिशत और हसनपुर में 25 प्रतिशत मतदान सुबह 11 बजे तक हुए हैं.
  • जनपद के कुछ पोलिंग बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते सुबह मतदान देरी से शुरू हुआ.
  • अब सभी बूथों पर मतदान सुचारू तरीके से चल रहा है.
  • अमरोहा लोकसभा सीट पर 16 लाख 43 हजार मतदाता 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
  • जनपद में कुल 1804 पोलिंग बूथ बनाये गए है.
  • प्रशासन ने पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
  • जनपद की सीमाओं पर भी निगरानी की जा रही है.

अपने बेहतर मत प्रतिशत के चलते पिछले चुनावों में अमरोहा मुरादाबाद मण्डल में अव्वल रहा था. अमरोहा जनपद में पिछले लोकसभा चुनाव में 71 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं इस बार भी मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details