अमरोहा : जनपद में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. सुबह 11 बजे तक अमरोहा लोकसभा सीट पर 23.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान को लेकर किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं है. वहीं हसनपुर विधान सभा से भाजपा विधायक महेंद्र खड़कवंशी ने मुस्लिम महिलाओं पर बुर्का पहन कर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है.
- सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है और पोलिंग बूथों पर लम्बी लाइनें लगी हुई हैं.
- अमरोहा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में भी मतदाता सुबह से मतदान के लिए घरों से निकल रहे हैं.
- जनपद के ज्यादातर पोलिंग बूथों पर 9 बजे बाद भी लम्बी लाइनें लगी हैं.
- महिलाओं के साथ बुजुर्ग भी लाइनों में खड़े हैं.
- अमरोहा विधानसभा में 24 प्रतिशत, नौगांवा में 25 प्रतिशत, धनौरा में 20 प्रतिशत और हसनपुर में 25 प्रतिशत मतदान सुबह 11 बजे तक हुए हैं.
- जनपद के कुछ पोलिंग बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते सुबह मतदान देरी से शुरू हुआ.
- अब सभी बूथों पर मतदान सुचारू तरीके से चल रहा है.
- अमरोहा लोकसभा सीट पर 16 लाख 43 हजार मतदाता 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
- जनपद में कुल 1804 पोलिंग बूथ बनाये गए है.
- प्रशासन ने पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
- जनपद की सीमाओं पर भी निगरानी की जा रही है.