अमरोहाः गजरौला थाने क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर दया दिखाना भारी पड़ गया. एसपी अमरोहा ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि गजरौला थाना क्षेत्र के औद्योगिक चौकी इंचार्ज अशोक बाबू शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करके एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को हिरासत में लिया था. आरोप है कि चौकी इंचार्ज अशोक बाबू शर्मा ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर मेहरबानी दिखाई और उसको शांतिभंग में चालान कर दिया. जबकि उसके साथी को छोड़ दिया. इस मामले की शिकायत एसपी अमरोहा सुनीति को मिली तो उन्होंने चौकी इंचार्ज अशोक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया.
हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई न करने पर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर - गजरौला थाना अमरोहा
यूपी के अमरोहा में हिश्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. चौकी इंचार्ज ने बदमाश के साथी को भी छोड़ दिया था.
गजरौला पुलिस.