उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगली कुत्तों के हमले से एक छात्र की मौत - One student died

अमरोहा के थाना हसनपुर गांव उधनपुर में जंगली कुत्तों के हमले में एक छात्र की मौत हो गयी. इस घटना में उसका चचेरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया है. दोनों अपने चाचा देवेश कुमार के साथ सोमवार की सुबह करीब 6 बजे खेत पर गये थे.

etv bharat
जंगली कुत्तों के हमले से एक छात्र की मौत

By

Published : May 30, 2022, 6:53 PM IST

अमरोहा: जिले के थाना हसनपुर गांव उधनपुर में जंगली कुत्तों के हमले में एक छात्र की मौत हो गयी. वह कक्षा 5 में पढ़ता था. इस घटना में उसका चचेरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया है.

गौरतलब है कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र (Hasanpur Kotwali Area) के गांव उधनपुर निवासी शशिकांत (9) पुत्र इमरत और उसका चचेरा भाई क्रश (12) पुत्र मदन पाल चौहान अपने चाचा देवेश कुमार के साथ सोमवार की सुबह करीब 6 बजे खेत पर गये थे. वहां दोनों बच्चें खेत की मेड पर बैठे थे. जबकि चाचा कृषि संबंधी काम करने लगा.

कुछ ही समय के बाद अचानक जंगली कुत्तों के झुंड ने दोनों बच्चों पर हमला बोल दिया, जिसमे शशिकांत की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं, क्रश गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर जैसे ही चाचा उनके पास पहुंचे और उनकी नजर बच्चों पर पड़ी तो दोनों बच्चों को लहूलुहान हालत में देकर वह बेहोश होकर गिर पड़े.

इसे भी पढ़ेंःभाषण में अखिलेश ने खूब ली चुटकियां, बोले-कन्नौज को गोबर नहीं परफ्यूमरी प्लांट चाहिए

वहीं, आस-पास के खेत पर काम कर रहे विक्की नाम के एक ग्रामीण ने लाठी-डंडों से कुत्तों को वहां से भगा दिया और बच्चों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया. दोनों को आनन-फानन में नगर के नजदीकी सीएचसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने शशिकांत को देखते ही मृत घोषित कर दिया. क्रश को नाजुक हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया.

उधर दूसरी ओर अचेत देवेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद कई ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सीएचसी पहुंच गए. उन लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार कुत्तों को पकड़ने के लिए गुहार लगायी गयी है, उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details