अमरोहा :गांव जान्द्दरा फार्म के ग्रामीणों ने सोमवार सुबह हंगामा कर दिया. उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के साथ धक्का-मुक्की की और उनकी गाड़ियों में लदे पोस्टर उतारकर फेंक दिए. ग्रामीणों ने पोस्टरों को फाड़ दिया. किसानों का तीव्र विरोध देखते हुए भाजपा प्रत्याशी बलवीर मौके से चले गए.
यह भी पढ़ें :अमरोहा में हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा
किसानों में है आक्रोश
गांव जांन्दराफार्म में बलवीर आर्य भाजपा से उम्मीदवार हैं और चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैंं. दूसरी तरफ, कृषि कानून के खिलाफ पिछले कई महीनों से किसान मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे है. पिछले दिनों भी किसानों ने अमरोहा में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. भाजपा और उसके उम्मीदवारों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. बलवीर आर्य के पोस्टर पर भाजपा उम्मीदवार लिखा देख किसानों का गुस्सा बढ़ गया. इसके बाद किसानों ने गुस्से में आकर पोस्टर उतार कर फाड डालें.