उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में भाजपा उम्मीदवारों का विरोध, किसानों ने फाडे़ पोस्टर - किसान आंदोलन

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गांव जान्द्दरा फार्म के ग्रामीणों ने सोमवार सुबह हंगामा कर दिया. उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के साथ धक्का-मुक्की की और उनकी गाड़ियों में लदे पोस्टर उतारकर फेंक दिए. ग्रामीणों ने पोस्टरों को फाड़ दिया. किसानों का तीव्र विरोध देखते हुए भाजपा प्रत्याशी बलवीर मौके से चले गए.

अब अमरोहा में भी भाजपा उम्मीदवारों का विरोध, किसानों ने फाडे पोस्टर
अब अमरोहा में भी भाजपा उम्मीदवारों का विरोध, किसानों ने फाडे पोस्टर

By

Published : Mar 1, 2021, 5:55 PM IST

अमरोहा :गांव जान्द्दरा फार्म के ग्रामीणों ने सोमवार सुबह हंगामा कर दिया. उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के साथ धक्का-मुक्की की और उनकी गाड़ियों में लदे पोस्टर उतारकर फेंक दिए. ग्रामीणों ने पोस्टरों को फाड़ दिया. किसानों का तीव्र विरोध देखते हुए भाजपा प्रत्याशी बलवीर मौके से चले गए.

यह भी पढ़ें :अमरोहा में हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा

किसानों में है आक्रोश

गांव जांन्दराफार्म में बलवीर आर्य भाजपा से उम्मीदवार हैं और चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैंं. दूसरी तरफ, कृषि कानून के खिलाफ पिछले कई महीनों से किसान मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे है. पिछले दिनों भी किसानों ने अमरोहा में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. भाजपा और उसके उम्मीदवारों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. बलवीर आर्य के पोस्टर पर भाजपा उम्मीदवार लिखा देख किसानों का गुस्सा बढ़ गया. इसके बाद किसानों ने गुस्से में आकर पोस्टर उतार कर फाड डालें.

यह भी पढ़ें :शायर निकहत अमरोहवी से 6 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार


हंगामा बढ़ने पर लौट गए बलवीर

किसानों ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसान शहीद हो चुके हैं. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी बलवीर आर्य को चुनाव प्रचार बंद करने को कहा गया था. इसके बाद तकरार शुरू हो गई. इससे मौके पर मौजूद किसान भड़क गए. वे भाजपा उम्मीदवारों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. किसानों ने उनकी गाड़ियों मे रखे पोस्टर उतारकर फेंक दिए. साथ ही लगे हुए पोस्टरों को फाड़ दिया. किसानों के विरोध के चलते भाजपा प्रत्याशी बलवीर वहां से चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details