उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में कार से विदेशी करेंसी समेत 40 लाख रुपये बरामद - एसटीएफ की टीम अमरोहा पहुंची

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से लगभग 40 लाख रुपये बरामद किया है. बरामद रकम में विदेशी करेंसी भी शामिल है. मुरादाबाद निवासी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एसटीएफ भी मौके पर पहुंच गई और एटीएस भी बरेली से रवाना हो गई है.

गजरौला थाना, अमरोहा.
गजरौला थाना, अमरोहा.

By

Published : Nov 13, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 11:56 AM IST

अमरोहाःजिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से विदेशी करेंसी सहित 40 लाख रुपये बरामद किया है. पुलिस ने कार सवार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं सूचना पर एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
गजरौला के बृजघाट चौकी प्रभारी मोहित बालियान को गुरुवार को सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ से आ रही कार में अवैध करेंसी है. इसके बाद उन्होंने प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा को सूचना दी तो वह भी बृजघाट पुल पर आ गए. यहां पर इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों ने दिल्ली की तरफ से आ रही कार को रोक लिया. इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो उसमें लगभग 40 लाख रुपये मिले. बरामद रुपयों में विदेशी करेंसी रियल भी हैं. गजरौला पुलिस कार सवार युवक को थाने ले आई. पकड़ा गया युवक मुरादाबाद का निवासी बताया जा रहा है.

एटीएस की टीम भी पहुंची
बताया जा रहा है कि यह यह रकम हवाला का है. सीओ सतेंद्र कुमार की मौजूदगी में आरोपित से पूछताछ चल रही है. सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम गजरौला आ गई थी. जबकि एटीएस की टीम भी पहुंंच गई है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी आरोपी से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक रुपयों के बारे में कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं है. पूछताछ के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

गहनता से जांच में जुटीं टीमें
रुपये क‍िसके हैं, उसे कहां ले जाया जा रहा था. इनका स्रोत क्‍या है, टीम को इन सभी सवालों के जवाब तलाशने हैं. वहीं दूसरी ओर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ये रुपये हवाला का हैं. कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि जांच में कोई बड़ा नाम सामने आ सकता है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details