अमरोहाःजिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से विदेशी करेंसी सहित 40 लाख रुपये बरामद किया है. पुलिस ने कार सवार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं सूचना पर एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
गजरौला के बृजघाट चौकी प्रभारी मोहित बालियान को गुरुवार को सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ से आ रही कार में अवैध करेंसी है. इसके बाद उन्होंने प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा को सूचना दी तो वह भी बृजघाट पुल पर आ गए. यहां पर इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों ने दिल्ली की तरफ से आ रही कार को रोक लिया. इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो उसमें लगभग 40 लाख रुपये मिले. बरामद रुपयों में विदेशी करेंसी रियल भी हैं. गजरौला पुलिस कार सवार युवक को थाने ले आई. पकड़ा गया युवक मुरादाबाद का निवासी बताया जा रहा है.