अमरोहा: जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नवजात का शव दो टुकड़ों में मिला. माना जा रहा है कि कुत्तों ने नवजात बच्चे को अपना निवाला बनाया है और नोच-नोच कर उसकी जान ले ली. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
मामला रजबपुर थाना क्षेत्र का है, यहां रविवार की देर रात सड़क किनारे एक नवजात बच्चे का शव मिला. नवजात बच्चे का शव दो टुकड़ों में कटा हुआ था. यह सूचना फैलते ही लोगों में हड़कंप मचा गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.