उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे दो टुकड़ों में मिला नवजात का शव, जानें पूरा मामला - अमरोहा लेटेस्ट क्राइम न्यूज

अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक नवजात का शव मिला है. नवजात का शव दो टुकड़ों में मिला है. माना जा रहा है कि कुत्तों ने नवजात बच्चे को अपना निवाला बनाया है और नोच-नोच कर उसकी जान ले ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
सड़क किनारे दो टुकड़ों में मिला नवजात का शव

By

Published : Feb 21, 2022, 5:36 PM IST

अमरोहा: जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नवजात का शव दो टुकड़ों में मिला. माना जा रहा है कि कुत्तों ने नवजात बच्चे को अपना निवाला बनाया है और नोच-नोच कर उसकी जान ले ली. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

मामला रजबपुर थाना क्षेत्र का है, यहां रविवार की देर रात सड़क किनारे एक नवजात बच्चे का शव मिला. नवजात बच्चे का शव दो टुकड़ों में कटा हुआ था. यह सूचना फैलते ही लोगों में हड़कंप मचा गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-7 दिन से लापता महिला पुलिसकर्मी का लखनऊ में मिला शव, हत्या की आशंका

मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक नवजात बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा. इसके बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details