उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेमपाल हत्याकांड का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपी गिरफ्तार - पांच आरोपी गिरफ्तार

आदमपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने नेमपाल हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नेमपाल हत्याकांड का खुलासा
नेमपाल हत्याकांड का खुलासा

By

Published : May 3, 2022, 11:09 PM IST

अमरोहा: आदमपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने नेमपाल हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दढ़ीयाल में बीती 17 अप्रैल को जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. इसकी शिनाख्त बदायूं निवासी नेपाल के रूप में हुई थी. नेमपाल सैमसंग मोबाइल की डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता था. जब वो कंपनी की डिस्प्ले से लदी गाड़ी लेकर दूसरी फैक्ट्री में जा रहा था. तभी रास्ते में उसी कंपनी में पहले काम करने वाले विनोद और विपिन ने गाड़ी को रुकवा लिया और नेमपाल को शराब पीने के बहाने एक बंद फैक्ट्री में ले गए.

यहां पर उन्होंने अपने और अन्य साथी धीरेंद्र, अजेंद्र और प्रमोद को भी बुला लिया और नेमपाल को शराब में नींद की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद जिस कंपनी के माल को नेमपाल ले जा रहा था, उसको चोरी कर लिया. लेकिन उन्होंने भेद खुल जाने के डर से नेमपाल को रास्ते से हटाने की ठानी. इसके बाद नेमपाल की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मार दिया और जंगल में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें-नाबालिग बालक से कुकर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अमरोहा जनपद के एसपी विनीत जायसवाल ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की डिस्प्ले का सारा माल और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और कार बरामद की गई है. इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा जहां से अग्रिम कार्रवाई न्यायालय द्वारा की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details