अमरोहा: आदमपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने नेमपाल हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दढ़ीयाल में बीती 17 अप्रैल को जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. इसकी शिनाख्त बदायूं निवासी नेपाल के रूप में हुई थी. नेमपाल सैमसंग मोबाइल की डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता था. जब वो कंपनी की डिस्प्ले से लदी गाड़ी लेकर दूसरी फैक्ट्री में जा रहा था. तभी रास्ते में उसी कंपनी में पहले काम करने वाले विनोद और विपिन ने गाड़ी को रुकवा लिया और नेमपाल को शराब पीने के बहाने एक बंद फैक्ट्री में ले गए.
यहां पर उन्होंने अपने और अन्य साथी धीरेंद्र, अजेंद्र और प्रमोद को भी बुला लिया और नेमपाल को शराब में नींद की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद जिस कंपनी के माल को नेमपाल ले जा रहा था, उसको चोरी कर लिया. लेकिन उन्होंने भेद खुल जाने के डर से नेमपाल को रास्ते से हटाने की ठानी. इसके बाद नेमपाल की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मार दिया और जंगल में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया.