अमरोहा: जिले में तहसील हसनपुर इलाके में गुरुवार शाम खुशियों के बीच एकाएक अफरा-तफरी मच गयी. आतिशबाजी के दौरान गरीबों के घर तो जल ही गए, साथ ही सामान भी खाक हो गए. बताया जा रहा है कि कुल 20 हजार रुपये नकदी भी जल गए.
आतिशबाजी पड़ी महंगी
अमरोहा: जिले में तहसील हसनपुर इलाके में गुरुवार शाम खुशियों के बीच एकाएक अफरा-तफरी मच गयी. आतिशबाजी के दौरान गरीबों के घर तो जल ही गए, साथ ही सामान भी खाक हो गए. बताया जा रहा है कि कुल 20 हजार रुपये नकदी भी जल गए.
आतिशबाजी पड़ी महंगी
घटना जिले के हसनपुर इलाके के गांव चकफेरी की है. ओतारी के घर रिश्ता चढ़ाया जा रहा था. खुशी के इस मौके पर आतिशबाजी की जा रही थी. लापरवाही में की गई आतिशबाजी के चलते पड़ोसी के छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते गरीब का घर खाक हो गया. पटाखों से निकली कुछ चिंगारी ग्रामीण होशराम के छप्पर पर गिर गई, जिससे छप्पर ने भयानक आग पकड़ ली.
ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक घर में रखे कीमती सामान, कपड़ा, घरेलू सामान समेत 20 हजार नकद रुपये आग की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि आग में करीब एक लाख रुपये का समान खाक हो गया है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.