उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसी के घर खुशियों की आतिशबाजी, जला गरीब का आशियाना - पटाखे के कारण लगी आग

यूपी के अमरोहा में आतिशबाजी के चलते एक गरीब के घर में आग लग गई. आग में 20 हजार नकदी समेत एक लाख रुपये तक के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

पड़ोसी के घर खुशियों की आतिशबाजी, जला गरीब का आशियाना
पड़ोसी के घर खुशियों की आतिशबाजी, जला गरीब का आशियाना

By

Published : Mar 5, 2021, 11:18 AM IST

अमरोहा: जिले में तहसील हसनपुर इलाके में गुरुवार शाम खुशियों के बीच एकाएक अफरा-तफरी मच गयी. आतिशबाजी के दौरान गरीबों के घर तो जल ही गए, साथ ही सामान भी खाक हो गए. बताया जा रहा है कि कुल 20 हजार रुपये नकदी भी जल गए.

पीड़ित से बातचीत.

आतिशबाजी पड़ी महंगी

घटना जिले के हसनपुर इलाके के गांव चकफेरी की है. ओतारी के घर रिश्ता चढ़ाया जा रहा था. खुशी के इस मौके पर आतिशबाजी की जा रही थी. लापरवाही में की गई आतिशबाजी के चलते पड़ोसी के छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते गरीब का घर खाक हो गया. पटाखों से निकली कुछ चिंगारी ग्रामीण होशराम के छप्पर पर गिर गई, जिससे छप्पर ने भयानक आग पकड़ ली.

ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक घर में रखे कीमती सामान, कपड़ा, घरेलू सामान समेत 20 हजार नकद रुपये आग की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि आग में करीब एक लाख रुपये का समान खाक हो गया है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details