उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: भाकियू कार्यकर्ताओं ने हाईवे किया जाम, कृषि बिल को लेकर जताया विरोध

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के विरोध में हाईवे जाम किया. उन्होंने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या के निराकरण की मांग करने के साथ-साथ कृषि बिल की समाप्ति की मांग की है.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे किया जाम
भाकियू कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे किया जाम

By

Published : Nov 5, 2020, 9:17 PM IST

अमरोहा: जिले के रजबपुर में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के विरोध में हाईवे जाम किया. उन्होंने कृषि बिल के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम खुलवाया.

जनपद के रजबपुर कस्बे के नेशनल हाईवे पर गुरुवर को भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल गन्ना बकाया भुगतान और किसानों से संबंधित अन्य मांगों को लेकर हाइवे जाम कर दिया. भाकियू असली के नेता जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि कुछ मांगों को लेकर उन्होंने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत हाईवे जाम किया है. उन्होंने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या के निराकरण की मांग करने के साथ-साथ कृषि बिल की समाप्ति की मांग की है.

किसानों के द्वारा लगाए गए जाम की खबर मिलते ही अमरोहा के उप जिलाधिकारी शशांक चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह किसानों को समझाया और जाम खुलवाकर, उनका ज्ञापन लेकर सरकार तक भिजवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details