अमरोहा: जनपद के गांव शाहजहांपुर में किसान नेता नरेश टिकैत किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ अहित कर रही है. नरेश टिकैत ने कहा कि तीनों कृषि कानून जब तक वापस नहीं होंगे जब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा.
अमरोहा में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने महापंचायत को किया संबोधित - किसान महापंचायत अमरोहा
यूपी के अमरोहा में किसान नेता नरेश टिकैत ने किसान महापंचायत को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे हमारा आंदोलन चलता रहेगा.
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत
नरेश टिकैत ने इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि हम लोग वार्ता के लिए तैयार हैं लेकिन, सरकार वार्ता के नाम पर सिर्फ ड्रामा कर रही है. हकीकत में किसानों को जो न्याय मिलना चाहिए, वह सरकार नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का जो नेतृत्व मिलेगा उसके आधार पर हम संघर्ष करते रहेंगे.