उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन करने वाले मुस्लिम अधिवक्ता को धमकी - अमरोहा की ताजी खबर

सोशल मीडिया पर हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन करने वाले मुस्लिम अधिवक्ता को धमकी मिली है. अधिवक्ता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

Etv bharat
अधिवक्ता ने दी यह जानकारी.

By

Published : Aug 4, 2022, 5:05 PM IST

अमरोहाः जनपद के थाना बछरायूं के रहने वाले मुस्लिम अधिवक्ता को सोशल मीडिया पर हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन करना भारी पड़ गया. आरोप है कि उन्हें सोशल मीडिया पर तरह-तरह की धमकियां मिल रहीं है. अधिवक्ता ने इसकी शिकायत थाने में की है.

मुस्लिम अधिवक्ता शाहनवाज के मुताबिक इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव जोर-शोर से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हर घर तिरंगा अभियान के समर्थन में उन्होंने भी पोस्ट लिखी थी. आरोप है कि इसके बाद उन्हें तरह-तरह की धमकियां मिलने लगीं. अधिवक्ता को अपमानित करने वाली टिप्पणियां की जा रही हैं साथ ही धमकी भी दी जा रही है.

अधिवक्ता ने दी यह जानकारी.

इस बारे में अधिवक्ता का कहना है कि थाना बछरायूं में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है. धमकी देने वालों की तलाश की जा रही है. हालांकि इस बारे में अभी तक पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details