उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट - हत्या की वारदात

अमरोहा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

हत्या से दहशत
हत्या से दहशत

By

Published : May 7, 2022, 11:58 AM IST

अमरोहा:जनपद में बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. खून से लथपथ महिला का शव जमीन पर पड़ा देख कर परिजन दंग रह गए. परिजनों ने बताया कि कुछ दबंग घर में घुस आए थे और महिला पर हथियार से हमला कर दिया. सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अमरोहा जनपद के थाना बछरायूं क्षेत्र के गांव ध्योटी का मामला है. जहां मृतका मनोज देवी को घात लगाए बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर मौते के घाट उतार दिया. इस हत्या की वारदात से परिजनों में कोहराम मच गया है. हत्या के कारण का खुलासा अभी नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: बहन से छेड़खानी का विरोध करना भाई को पड़ा भारी, आरोपियों ने घर में घुसकर चाकू से किया हमला

परिजनों ने बताया कि घर में करीब रात 11 बजे कुछ लोग घुस आए थे. उसके बाद दबंगों ने महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जांच में जुटी पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाश घर में चोरी करने आए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details