उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या - अमरोहा में वृद्ध महिला की हत्या

यूपी के अमरोहा जिले में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम फूलवती था, जो कि अपने मायके में रहती थी.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 28, 2020, 3:04 PM IST

अमरोहा:जिले के थाना सैदनगली क्षेत्र स्थित गांव झुंडी माफी में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक मृतका खेत से चारा लाने के लिए निकली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि थाना सैदनगली गांव झूंडी माफी निवासी 60 वर्षीय महिला फूलवती उड़द के खेत से चारा लेने गई थी, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटी. रविवार देर शाम परिजनों ने फूलवती का शव खेत में पड़ा देखा. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जंगल में खेत पर वृद्धा का शव गले में दुपट्टा से बंधे हुए जमीन पर पड़ा हुआ था. सूचना पर पहुंची सैद नगली थाना पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस ने की घटनास्थल की जांच
घटना को लेकरथानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आ रहा है. वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों की पुष्टि की जाएगी. फिलहाल मामले में घटनास्थल की जांच पड़ताल कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की तस्दीक में ये बात सामने आई है कि मृतका के कानों में कुंडल नहीं थे, जो उसने पहन रखे थे. हत्या के बाद मृतका के गले और कानों में कुछ नहीं था. दरअसल फूलवती अपने मायके में रहती थी. शादी होने के 2 साल बाद से ही वो अपने ससुराल नहीं गई थी और अपना जीवनयापन मां के साथ रहकर गुजार रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details