अमरोहा :जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. धनोरा थाना क्षेत्र के गांव हलपुरा में घरेलू कलह के चलते पति ने पहले पत्नी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी जान दे दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार गांव हलपुरा एक घर से गोली की आवाज सुनाई दी. जब परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि विनय और उसकी पत्नी आंचल शर्मा के शव पड़े हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि विनय ने पहले पत्नी आंचल को गोली मारी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं. घटना वाले कमरे को सील कर दिया है.