अमरोहाः जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में 2 भाइयों ने अपने साथियों मिलकर अपने ही मामा की हत्या कर दी. आरोप है कि गाय के विवाद को लेकर को मामा और भांजे में विवाद हुआ था. जिसके बाद भांजो ने पीट-पीटकर मामा को मौत के घाट उतारकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश जारी है. घटना के बाद से गांव में तनाव है. जिसको देखते हुए इलाके में दो थानों की फोर्स को तैनात किया गया.
मृतक के बेटे अभिषेक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता बिजेंद्र (45) के भांजे सोनू और कुलदीप ने गाय को आवारा छोड़ दिया था. जिसके बाद उसके पिता ने गाय को पकड़कर पालना शुरू कर दिया. इस बीच जब गाय गर्भवती हो गई तो सोनू और कुलदीप अपने दो साथियों के साथ आएं और घर से चोरी-चुपके गाय को खोलकर ले जाने लगे.