अमरोहा: जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी दामाद की नापाक करतूत सामने आने से हड़कंप मच गया. आरोपी दामाद अपने ससुराल से नाबालिग साले और साली का अपहरण कर जंगल ले गया, जहां उसने दोनों की जमकर पिटाई की और बाद में हाथ-पैर बांधकर जान से मारने की कोशिश की. बच्चों की चीख सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मासूमों को किसी तरह आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
आदमपुर थाना क्षेत्र के जंगल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बच्चों के चीखने की आवाज लोगों ने सुनी. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो एक नाबालिग बच्ची को रस्सियों से बांध कर एक युवक पीट रहा था. ग्रामीणों ने किसी तरह बच्ची को मुक्त कराया. पुलिस को मामले की सूचना दी गयी. बच्चों की जानकारी के बाद परिजनों को भी फोन कर बुलाया गया.