उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारा लोगों के लिए रात में नगर पालिका कर रही ये काम - नगर पालिका गरीबों के भेज रही रात बसेरा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में निराश्रित व बेघर लोगों को ढूंढ-ढूंढकर रैन बसेरे में पहुंचाया जा रहा है. अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी रोजाना टीम के साथ निकलकर यह काम कर रहे हैं.

अमरोहा जिले
अमरोहा जिले

By

Published : Jan 12, 2021, 7:29 AM IST

अमरोहाःजिले में भयंकर ठंड के बीच रोज रात को गरीब और बेसहारा लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाया जा रहा है. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ये काम करने खुद हर रात नगर पालिका की टीम के साथ निकलते हैं. उनका कहना है कि यह काम आगे भी शासन के अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री ने दिया था आदेश
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में निराश्रित व गरीब व्यक्तियों के लिए रैन बसेरे में रुकने की व्यवस्था करने का आदेश दिया था. इसके बाद अमरोहा नगर पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने नगर पालिका की टीम के साथ रात में निकलना शुरू किया. सोमवार रात को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास बने अस्थाई रैन बसेरे के बिल्कुल नजदीक कुछ भिक्षावृत्ति और अन्य कारणों से यहां सड़क के किनारे नाले के ऊपर रह रहे लोग मिले तो रैन बसेरे तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details