अमरोहा: जिले के गजरौला धनोरा चांदपुर मार्ग पर रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, अनन फानन में एंबुलेंस की सहायता से दोनों को गजरौला सीएससी लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि पुत्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
अमरोहा सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल - सड़क हादसे में महिला की मौत
अमरोहा में बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
अमरोहा में सड़क हादसा
बरखेड़ा गांव निवासी सुमित अपनी मां सरोज के साथ गजरौला जा रहा था. इस दौरान रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने बमुश्किल बस को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
Last Updated : Jan 17, 2021, 8:16 PM IST