अमरोहा:जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक, वह अपने चाचा के घर गई हुई थी, जहां गांव के चार युवक आए और उसे अपने साथ ले गए. दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी , जिसके चलते पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी.
दो दिन बाद जब पीड़िता की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. पीड़िता के साथ हैवानियत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.