अमरोहाः जिले के नौगावा सादात थाना के हिजामपुर गांव में एक युवक का मोबाइल बात करते समय अचानक से धमाके के साथ फट गया. हालांकि इस दौरान युवक बाल-बाल बच गया, सिर्फ उसके के उंगलियों में हल्की चोट आई है.
हिजामपुर गांव हिमांशु ने बताया कि उसने 4 महीने पहले एक मोबाइल खरीदा था. शुक्रवार को वह उस मोबाइल से किसी से बात कर रहा था. तभी उसका मोबाइल अचानक से फट गया और उसमें आग लग गई. हिमांशु ने बताया कि वह इस हादसे में बाल-बाल बचा है. उसकी उंगलियों में थोड़ी चोटे आई हैं. हिमांशु ने मीडिया को इस घटना के बाद बलास्ट हुआ मोबाइल बिल भी दिखाया. हिमांशु ने बताया कि मौके पर मौजूद जिन लोगों ने इस इस घटना को देखा वो सहम गए. गौरतलब है कि इससे पहले भी मोबाइल फटने के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है.
यह बरतें सावधानी
चार्जिंग के दौरान न करें मोबाइल का इस्तेमालःमोबाइल फोन को चार्जिंग में लगा कर उसका इस्तेमाल खतरनाक होता है. फोन चार्जिंग पर लगाकर बात करने, म्यूजिक सुनने के दौरान कई बार दुर्घटना होने के मामले भी सामने आ चुके हैं.