अमरोहा:जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 23 अगस्त से घर से लापता पोने दो साल के मासूम के शरीर के अंग 24 अगस्त को गांव में ही खेत से बरामद हुए. इससे हड़कंप मच गया. अमरोहा में तंत्र मंत्र के मामले में पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घर में सो रहे दो वर्ष के मासूम बच्चे का अपहरण करने के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मासूम के शव के कटे अंगों को बोरे में भरकर गंगा तटबंध के किनारे फेंक दिया. मासूम के कटे अंग बुधवार को मिले तो सनसनी फैल गई. तंत्र-मंत्र के फेर में हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस ने बालक की चाची को हिरासत में लिया है. घटना से सनसनी फैली है.
आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी रमेश का दो वर्षीय बेटा यश कुमार सोमवार को घर में चारपाई पर सो रहा था. रमेश किसी काम से शहर गया था, जबकि पत्नी राजबाला पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं. बालक के पास मौजूद दादी गंगादेई दोपहर के वक्त किसी काम में लग गई. इसी दौरान कोई चारपाई से बालक को उठाकर ले गया. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका. रमेश ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया.